Vidhya Sambal Yojana Apply Online 2023 Registration Form, News

By | June 10, 2023

Vidhya Sambal Yojana Apply Online 2023 Documents, Eligibility. Rajasthan विद्या संबल योजना Registration Form for Application, News. राजस्थान राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विद्या संबल योजना को शुरू किया गया है. राज्य सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है. क्यूंकि बिना शिक्षा के आज के युग में हर इंसान अधुरा है. शिक्षा ही एक मात्र साधन है जिससे मनुष्य बेहतर जीवन यापन कर सकते हैं. इसीलिए सरकार द्वारा Raj Vidya Sambal Yojana Registration योजना को शुरू किया गया है.

Vidhya Sambal Yojana

जैसे की हम सब जानते हैं बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनको कठिन विषयों में अंत प्राप्त करने के लिए बहुत परेशानी होती है. और बहुत से कारणों की वजह से कुछ विद्यार्थी ट्यूशन भी नही ले पाते हैं. इसीलिए सरकार ने विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग योजना शुरू की गयी है.

Rajasthan berojgari Bhatta Yojana Status

Mukhyamantri Kisan Mitra Urja Yojana

Rajasthan Jan Aadhar Card Form

Rajasthan Free Mobile Yojana List

eShram Card Balance Check

e Shram Card New List 2023

Ujjwala Yojana Registration

Sarathi Parivahan Driving Licence

सभी राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किये गए स्कूल कॉलेजों में समय की कमी या अध्यापकों की कमी की वजह से पाठ्यक्रम पूरा नही हो पता और छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसका बुरा प्रभाव उनके रिजल्ट पर पड़ता है. और उनके प्राप्तांक पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसी कारण से राजस्थान सरकार ने विद्या संबल योजना को शुरू किया गया है. योजना के तहत सरकारी शिक्षा संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पाठ्यक्रम को समय पर खत्म करना है.

Vidhya Sambal Yojana Apply

Vidhya Sambal Yojana Apply

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana Registration 2023

अगर आप राजस्थान राज्य से हैं तो विद्या संबल योजना की जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और जानकारी प्राप्त करें.

Scheme Vidya Sambal Yojana
Under State Government of Rajasthan
Check विद्या संबल योजना रजिस्ट्रेशन 2023
Beneficiaries Students
Get online Raj Vidya Sambal Yojana Apply Online
Official Portal tad.rajasthan.gov.in
Department जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान

Vidya Sambal Yojana Apply Online

राजस्थान विद्या संबल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों के रिजल्ट को बेहतर बनाना है. पाठ्यक्रम को समय पर समाप्त किया जायेगा और रिजल्ट भी अच्छा होगा. इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा गेस्ट फैकल्टी के आधार पर अध्यापकों का चयन किया जायेगा. जिससे विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा किया जायेगा और बेरोजगार शिक्षकों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

Vidhya Sambal Yojana Raj – विद्या संबल योजना का मुख्य उद्देश्य गेस्ट फैकल्टी के आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति करना है. जिससे शिक्षा का स्तर को बेहतर बनाना है. सरकारी शिक्षा संस्थानों में अध्यापकों के अभाव के कारन विद्यार्थियों का सिलेबस समय पर पूरा नही हो पता था. इसीलिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है जिससे उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था. और परीक्षा के समय बहुत कथनी का सामना करना पड़ता था. अब इस योजना के माध्यम से शिक्षकों का चयन और नियुक्ति किया जाने से सभी को बहुत राहत मिलेगी.

Vidhya Sambal Yojana Application Form pdf

Ajmer Kota Udaipur
Jaipur Jaisalmer Bhilwara
Rajsamand Sirohi Dungapur
Jalore Banswara Pali
Sri Ganganagar Pratapgarh Sawai Madhopur
Barmer Chittorgarh Sikar
Jhalawar Bundi Dausa
Karauli Nagaur Churu
Dholpur Jhunjhunu Hanumangarh
Bikaner Jodhpur Alwar

Anoopgarh (Ganganagar), Balotra (Barmer), Beawar (Ajmer), Kekri (Ajmer), Deeg (Bharatpur), Deedwana-Kuchaman (Nagaur), Dudu (Jaipur), Gangapur City (Sawai Madhopur), Jaipur North, Jaipur South, Jodhpur East, Jodhpur West, Kotputli-Behror (Jaipur-Alwar), Khertal (Alwar), Neem Ka Thana (Sikar), Phalodi (Jodhpur), Salumber (Udaipur), Sanchore (Jalore) and Shahpura (Bhilwara).

Raj Vidya Sambal Yojana Form Download

योजना को शुरू करने से सरकारी विद्यालयों और सरकारी शिक्षा संस्थानों में स्टाफ की पूर्ति करने के लिए गेस्ट टीचर के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करना है.

योजना के माध्यम से सभी संस्थानों में समय पर पाठ्यक्रम को पूरा किया जायेगा.

इस योजना से बेरोजगार शिक्षकों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.

विद्या संबल योजना से राजस्थान राज्य में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा.

जरूरी दस्तावेज –

  • आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • भूमि प्रमाण पत्र

PM Kusum Yojana Subsidy

Apply PM Gramin Awas Yojana

Rajasthan Jan Suchana Portal

Ayushman Card Registration

Chiranjeevi Yojana Application Status

How to apply online for vidhya sambal scheme?

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Apply Online? राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप योजना के माध्यम से किसी सरकारी संस्था में शिक्षक के रूप में नौकरी करना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे  दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें.

सबसे पहले आपको योजना से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. और पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें.

जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र को सम्बंधित विभाग के कार्यालय में जाकर जमा करवा दें.

इसके बाद आप विद्या संबल योजना के लिए आवेदन को पूरा कर सकेंगे.

Official Portal

Click here – home page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *