UP Vidhwa Pension List 2023 pdf District Wise. SSPY UP Widow Pension Amount Status check sspy-up.gov.in विधवा पेंशन सूची Payment check. Read the article to know about How to check the UP Vidhwa Pension List 2023 check amount or payment status. The State Government of Uttar Pradesh provides various kinds of pension under the Social Security Pension Yojana, and the Widow pension is one among them. इस आर्टिकल के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा पेंशन योजना की सूची और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Contents
UP Widow Pension list 2023
इस योजना के माध्यम से यूपी विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत निराश्रित लाभार्थी महिलाओं की सूची समय समय पर जारी की जाती है. योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को 500 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से हर तीन महीने में 1500 रूपए की पेंशन राशि दी जाती है. जिससे विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे महिलाएं अपने परिवार चला सकें.
UP Toilet Registration 2023-24
SSPY Penion List 2023 Viklang/Vidhwa
New PM Kisan 13th Installment 2023
PM Cares For Children Yojana 2023
योजना से जुड़ी जानकारी आप SSPY उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं. विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश को दिए गए पोर्टल के लिंक पर प्रकाशित किया जाता है. अब विधवा पेंशन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही ऑनलाइन लिस्ट या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिससे पेंशन प्राप्त करने में कोई भी कठनाई का सामना न करना पड़े.

UP Vidhwa Pension List 2023
UP Widow Pension List 2023
उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की निराश्रित विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इसीलिए जिनके पति की मृत्यु हो जाति है उनको 500 रूपए प्रति महीने दिए जाते हैं (500/month = Rs 6000 per year). विधवा पेंशन योजना के तहत हर तीन महीने में पेंशन राशि पात्र महिला को दी जाती है.
यह पेंशन राशि सीधे महिला के बैंक खाते में भेजी जाती है. इसीलिए अगर आप यूपी विधवा पेंशन लिस्ट 2023 के इच्छुक है तो दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से जिलेवार सूची देख सकते हैं.
Pension | Vidhwa Pension or Widow Pension |
Yojana | Social Security Pesnion Yojana (SSPY) |
Under | State Government of Uttar Pradesh) |
Pension amount | Rs 500/- per month = 6000/- per year |
Official Portal | sspy-up.gov.in |
Check online | UP Widhwa Pension List 2023 |
UP | SSPY UP Widow Pension List 2023 |
SSPY Pensioner Suchi 2023
Widow Pension list benefits –
- यह पेंशन योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती है. इस योजना में विधवा महिला का नाम शामिल होता है. जिसके माध्यम से हर महीने 500 रूपए की राशी सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.
- विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशी हर तीन महीने में सीधे आवेदक के खाते में ट्रांसफर की जाती है.
- विधवा पेंशन योजना की लिस्ट समाज कल्याण विभाग की एकीकृत पोर्टल पर प्रकाशित की जाती है. जहाँ पर आप अपना नाम सूची में देख सकते हैं.
- समय समय पर सूची को संशोधित किया जाता है जिसमे नये नाम जोड़े जाते हैं. आप विधवा पेंशन लिस्ट को कहीं से भी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं.
यूपी विधवा पेंशन लिस्ट में शामिल होने के लिए पात्रता – UP Vidhwa Pension Eligibility –
- आवेदिका के पति की मृत्यु हो चुकी हो मतलब महिला विधवा और निराश्रित होनी चाहिए.
- महिला मूल रूप से उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए
- आवेदिका की उम्र 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए
- आवेदिका किसी और योजना की लाभार्थी नही होनी चाहिए
UP Vidhwa Pensioner List 2023-24
Documents Required –
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खता नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Kannauj, Kanpur Dehat, Kaushambi, Agra, Aligarh, Ambedkar Nagar, Azamgarh, Baghpat, Bahraich, Ballia, Balrampur, Banda, Bareilly, Basti, Bijnor, Budaun, Bulandshahr, Chandauli, Chitrakoot, Deoria, Etah, Etawah, Farrukhabad, Fatehpur, Firozabad, Gautam Buddha Nagar, Ghaziabad, Ghazipur, Gonda, Amethi, Amroha, Auraiya, Ayodhya, Gorakhpur, Hamirpur, Prayagraj, Rae Bareli, Rampur, Saharanpur, Hardoi, Hathras, Jalaun, Jaunpur, Jhansi, Kheri, Kushi Nagar, Lalitpur, Lucknow, Maharajganj, Mahoba, Manipuri, Mathura, Mau, Meerut, Mirzapur, Moradabad, Muzaffarnagar, Pilibhit, Pratapgarh, Sambhal, Sant Kabeer Nagar, Sant Ravidas Nagar, Shahjahanpur, Shravasti, Siddharth Nagar, Sitapur, Sonbhadra, Sultanpur, Unnao, Varanasi, Kanpur Nagar, Varavanki, Shamli, Hapur.
Sarathi Parivahan Driving Licence
PM Kisan 13th Installment Date
UP Widow Pensioner List 2023
यूपी विधवा पेंशन योजना की लिस्ट देखने की प्रक्रिया? How to check UP Vidhwa Pension List 2023 online?
सबसे पहले आपको समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा
होमपेज पर आपको विभिन्न विकल्प दिखाई देंगेआपको निराश्रित महिला पेंशन योजना पर क्लिक करना होगा.
यहाँ पर आपको पेंशनर सूची 2023-24 के विकल्प पर क्लिक करना होगा. और जिलों की सूची में से अपने ज़िले को चुनना होगा.
इसके बाद शहरी या ग्रामीण क्षेत्र को चुनकर विकासखंड का चयन करें. आकी स्क्रीन पर पेंशनर सूची खुल जाएगी. जिसमे आप अपना नाम देख सकते हैं.
इस प्रक्रिया से आप विधवा पेंशन सूची देख सकते हैं और अन्य जानकारी के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें और उत्तर प्रदेश की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें.
Click here to go back