Rajasthan Old Age Pension List 2023 pdf Download. राजस्थान वृद्धा पेंशन Amount List District Wise, Check Payment online, RajSSP update suchi,. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना पहले से शुरू की गयी है. योजना की नई सूची समय समय पर विभाग द्वारा जारी की जाती है. जिसके माध्यम से आप भी सूची में अपना नाम देख सकते हैं. RajSSP Old Age Pension List 2023 district wise. राजस्थान सरकार ने प्रदेश बुजुर्ग नागरिकों के लिए वृद्ध पेंशन योजना का संचालन किया गया है. योजना के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
Contents
Rajasthan Old Age Pension List 2023
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के वृद्धजनों को आत्मनिर्भर बना सके. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी जरूरतों के लिए किसी अन्य पर आश्रित न होना पड़े. अगर आपने भी वृद्ध पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है या योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं वो दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana List
Sarathi Parivahan Driving Licence
PM Kisan 13th Installment Date
अब आपको वृद्ध पेंशन के लिए किसी विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नही आप सूची जो ऑनलाइन देख सकते हैं. जिससे जिससे राज्य के किसी भी वृद्धजन को परेशान न होना पड़े. पात्र नागरिक rajssp.raj.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर RAJSSP Old Age Pensioner List 2023 देख सकते हैं. इस लेख के माध्यम से आप पेंशनर सूची आसानी से देख पाएंगे, दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें.

Rajasthan Old Age Pension List 2023
RajSSP Old Page Pension List 2023
यादी आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं और योजना के लिए आवेदन किया हुआ है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत मत्वपूर्ण है. इस लेख के माध्यम से आपको वृद्धा पेंशन लिस्ट राजस्थान से सम्बंधित साड़ी जानकारी प्राप्त होगी. RajSSP Vridha Pension List 2023 को आप आसानी से देख सकते हैं.
Scheme | RajSSP Old Age Pension Scheme |
Under | Social Security Pension Rajasthan |
Government | Rajasthan Government |
List | Rajasthan Old Age Pension List 2023 |
Official portal | rajssp.raj.nic.in |
Beneficiaries | 60 or above 60 years old people |
Amount | Rs 750 to Rs 1000 per year |
Rajasthan Vridha Pension List 2023
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना क्या है? जिसे आम भाषा में बुढ़ापा पेंशन के नाम से भी जाना जाता है. योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वृद्धजनों को हर महीने पेंशन के रूप में आर्थिक मदद करना है. क्यूंकि बुजुर्ग लोगों की काम करने की क्षमता कम हो जाति है और ऐसे में उनको सहारा भी नही होता. इसीलिए सरकार ऐसे वृद्धजनों को हर महीने पेंशन प्रदान करते हैं जिससे वो अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें.
राज्य के 60 से 75 साल की बुजुर्ग व्यक्ति को 750 रुपये हर महीने और 75 साल से अधिक उम्र वालो को 1000 प्रतिमाह पेंशन के रूप में दिए जाते हैं. योजना की जानकारी आप ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
RajSSP Old Age Pension List 2023
योजना का उद्देश्य बूढ़े लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वो अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें और अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत कर सकें.
- योजना के तहत पात्र नागरिक को 750 से 1000 रुपये तक दिए जायेंगे.
- आवेदन करने के लिए उम्र 60 या इससे अधिक होनी चाहिए
- योजना के लिए आवेदन केवल राज्य के मूल निवासी ही कर सकते हैं
- वृद्ध पेंशन योजना में महिलाएं एवं पुरुष दोनों पात्र हैं
- सभी लाभार्थी वृद्धजन व्यक्ति छमाही एवं तिमाही आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
Rajasthan Old age Pension List District wise.
- Ajmer
- Baran
- Bhilwara
- Churu
- Dholpur
- Hanumangarh
- Jalore
- Jodhpur
- Nagaur
- Rajsamand
- Sirohi
- Alwar
- Barmer
- Bikaner
- Chittorgarh
- Dungarpur
- Jaipur
- Jhalawar
- Karauli
- Pali
- Sawai madhopur
- Tonk
- Banswara
- Bharatpur
- Bundi
- Dausa
- Sri Ganganagar
- Jaisalmer
- Jhunjhunu
- Kota
- Pratapgarh
- Sikar
- Udaipur
Chiranjeevi Yojana Application Status
How to check Rajasthan Old Age Pension List 2023 online?
राजस्थान वृद्ध पेंशन की सूची दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं
अगर आप भी राजस्थान बुढ़ापा पेंशन सूची देखना चाहते हैं तो प्रक्रिया को पढ़कर आसानी से सूची देख सकते हैं. आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और राजस्थान ओल्ड ऐज पेंशन लाभार्थी लिस्ट देख पाएंगे.
सबसे पहले आपको राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आधिकारिक वेब्सिये पर जाना होगा.
उसके बाद RAJSSP का होमपेज खुल जायेगा. और यहाँ पर आपको रिपोर्ट्स का विकल्प दिखाई देगा.
यहाँ पर आपको beneficiary report पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लाभार्थियों की जिलेवार सूची दिखाई देगी यहाँ पर आपको अपने ज़िले के नाम पर क्लिक करना होगा
इसके बाद शहरी और ग्रामीण विकल्प दिखाई देंगे
अगर आप शहरी निवासी हैं तो उसके हिसाब से विकल्प को चुने और अगर ग्रामीण निवासी हैं तो पंचायत/तहसील चुनकर गावँ के नाम का चयन करना होगा.
Click here to go back