MP Gehu Panjiyan 2023-24 online. Check Madhya Pradesh e Uparjan Rabi Crop MSP Rate or Price. mpeuparjan.nic.in Registration Form, Status, गेहूँ पंजीयन. जैसे की हम सब जानते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए और समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है. ऐसे ही किसानों को को फसल का उचित दाम देने के लिए रबी फसल के लिए पंजीयन करना जरूरी है. इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए म्प गेहू पंजीयन प्रक्रिया शुरू की है.
Contents
MP Gehu Panjiyan 2023
योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसान जो रबी सीजन के दौरान चना, सरसों, मसूर, गेहूँ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं उनको दिए गए पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा. सभी किसान भाई ६ फरवरी से 28 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए पूरी प्रक्रिया इस article में बताई जाएगी जिसे पढ़कर आप आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं.
Farmers who want to buy wheat and rabi crops ar minimum support price they have to register yourself through mpeuparjan.nic.in. Online registration process and link available from 6 February to 28 Febrruary 2023. इसके बाद रबी फसल की खरीद 25 मार्च के बाद शुरू होगी और जो 25 मई तक खरीदी जाएगी. और अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें.
Sarathi Parivahan Driving Licence Apply
PM Kisan 13th Installment Date
एमपी गेहूँ पंजीयन 2023
किसान भाइयों के लिए गेहूँ पंजीयन की प्रक्रिया को बिलकुल सरल और सुगम बनाया गया है. किसान अपने मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. अब किसान भाइयों को पंजीयन केंद्र पर लम्बी लाइन लगा कर समय व्यर्थ करने की जरूरत नही है.
S.No. | पंजीयन प्रक्रिया की निशुल्क व्यवस्था | पंजीयन की शुल्क व्यवस्था |
1 | स्वयं के मोबाइल या ओम्पुटर से आधिकारिक लिंक पर जाकर | लोक सेवा केन्द्रों पर |
2 | ग्राम पंचायत में सुविधा केंद्र पर | कॉमन सर्विस सेण्टर कियोस्क पर |
3 | तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर | एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर |
4 | जनपद पंचायतों में सुविधा केन्द्रों पर | निजी साइबर कैफ़े पर |
5 | सहकारी समिति/SHG/FPC/FPO द्वारा शुरू किये गए पंजीयन केन्द्रों पर |
MP Gehu MSP 2023
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं सरकार द्वारा शुरू की गयी euparjan सुविधा के माध्यम से आप अपनी फसल को अपनी मर्जी के अनुसार समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं. इसके लिए सरकार ने पंजीयन करने के लिए बहुत सी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. आप ग्राम पंचायतों/तहसील/जनपद पंचायतों में स्थापित सुविधा केन्द्रों के माध्यम से या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं.

MP Gehu Panjiyan 2023
इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेण्टर, निजी साइबर कैफ़े, एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करने से पहले आपको खेती की गयी जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड, पहचान पत्र होना जरूरी है. सिकंमी बटाईदार या वन पट्टीदार किसान के लिए पंजीयन केवल सहकारी समिति/SHG/FPO/FPC स्तर पर स्थापित केन्द्रों के माध्यम से की जाएगी.
फसल विक्रय केवल आधार लिंक बैंक खाते में की जाएगी, अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नही है तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करना होगा.
MP e Uparjan Kisan Panjiyan 2023
जैसे की पिछले साल की तरह farmer registration केवल ऑनलाइन ही की जाएगी.
पंजीकरण करने से पहले aadhar नंबर का वेरिफिकेशन जरूरी होगा. और इसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर otp या बायोमेट्रिक डिवाइस से किया जायेगा.
पंजीयन तभी होगा जब जरूरी दस्तावेज जैसे की भूमि के दस्तावेज, आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि. जिससे पंजीयन सत्यापन के बाद ही मान्य होगा.
पिछले साल पंजीयन वेबसाइट पर केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम से ही होता था. जिससे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अबकी बार सरकार ने पंजीयन के बहुत से माध्यम शुरू किये हैं.
MP E Uparjan Portal Scheme का मुख्य उद्देश्य किसानों को बहुत सी सुविधाओं को प्रदान करना है. और किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके. और आसानी से पंजीयन प्रक्रिया को पूरी कर सकें.
अब राज्य के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. पंजीकरण करने के लिए किसानों प्रेषण नही होना होगा. एप्प के माध्यम से योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
S.No | Rabi Crop List (फसल का नाम) | MSP 2023 (समर्थन मूल्य Rs) |
1 | गेहूँ | 2125/- |
2 | सरसों | 5450/- |
3 | मसूर | 6000/- |
4 | चना | 5335/- |
एमपी गेहूँ पंजीयन ऑनलाइन कैसे करें?
MP e Uparjan Registration online 2023-24
सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होनेपेज खुल जायेगा.
यहाँ पर रबी 2023-24 का विकल्प दिखाई देगा.
विकल्प पर क्लिक करने के बाद रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन का विकल्प दिखाई देगा.
पंजीकरण से जुड़ी साड़ी जानकारी और दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ें. फिर आपको otp generate करना होगा और समग्र आईडी के इस्तेमाल से सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरना होगा. जिससे प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन संख्या और पावती संख्या आपको SMS के माध्यम से प्राप्त होगी. पावती संख्या से ही आप अपनी फसल को खरीद केंद्र पर बेच सकेंगे.
MP Gehu Panjiyan Search online?
आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन होने के बाद वर्ष और फसल का चयन करना होगा.
जिसके बाद किसान कोड से पंजीयन प्राप्त करें. सम्बंधित सारी जानकारी प्राप्त होगी. लिंक पर क्लिक करने पर एक पॉपअप विंडो दिखाई देगी.
जिससे आप किसान सर्च का विकल्प दिखाई देगा. किसान सर्च के माध्यम से पंजीयन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Click here to go back
Rajesh kumar MP gehu panjiyan registration online
मैं मनोहर कुशवाहा पिताजी का पंजीकरण करने हेतु ऑनलाइन मोबाइल से पंजीकरण करना चाहता हूं गेहूं का पंजीयन मोबाइल से ऑनलाइन करना चाहता हूं कृपया करने की अनुमति दें
MP gehu registration form online 🙂
मैं राजू सिंह रावत पिताजी का पंजीकरण करने हेतु ऑनलाइन मोबाइल से पंजीकरण करना चाहता हूं गेहूं का पंजीयन मोबाइल से ऑनलाइन करना चाहता हूं
Help sir MP Gehu panjiyan form
Pajiyan karna chahta hu
Gehu registration form
गेंहू
Me गेहूं निकालकर बेचू